पुलिस ने गग्गल के इंडस्ट्री एरिया में बिना बजह खड़े दस वाहन चालकों के काटे चालान

gaggal Police गग्गल के नजदीक इंडस्ट्री एरिया में आज पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी गाड़ियों को गगल पुलिस टीम ने आज थाना प्रभारी मेहर दीन के नेतृत्व में जल्द यहां से उठाने के लिए बस के मालिकों को कहा गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:04 AM (IST)
पुलिस ने गग्गल के इंडस्ट्री एरिया में बिना बजह खड़े दस वाहन चालकों के काटे चालान
गग्गल के नजदीक इंडस्ट्री एरिया में पुलिस ने वाहन चालकों के चालान किए हैं।

गगल, जेएनएन। गग्गल के नजदीक इंडस्ट्री एरिया में कई वर्षों से खराब पड़ी गाड़ियों को गगल पुलिस टीम ने आज थाना प्रभारी मेहर दीन के नेतृत्व में जल्द यहां से उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुछ वाहनों के चालान भी किए हैं। सड़क किनारे खड़े इन वाहनों से दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वही कुछ बिना मतलब से इंडस्ट्रीज एरिया में खड़े दस वाहनों के चालान भी काटे गए। गगल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने बताया अब इच्छी से स्नोरा तक और गगल से केसीसी बैंक तक कोई भी वाहन खड़ा नहीं कर सकेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

थाना प्रभारी ने कहा इन बेमतलब के खड़े वाहनों के कारण ही यहां 27 अक्टूबर को एक नौजवान दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। अगर समय रहते यहां वाहन खड़े न होते तो शायद उसकी जान न जाती।

chat bot
आपका साथी