चिंतपूर्णी में एसबीआई की नई ब्रांच खोलने के नाम पर एक व्‍यक्‍ित हुआ ठगी का शिकार

थाना चिंतपूर्णी के अंर्तगत गांव छपरोह के गौरव कालिया को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना परिचय एक बैंक अधिकारी के रूप में दिया और बताया कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में एक नई ब्रांच खोलनी है उंसके लिए आपका परिसर चयनित किया गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:39 PM (IST)
चिंतपूर्णी में एसबीआई की नई ब्रांच खोलने के नाम पर एक व्‍यक्‍ित हुआ ठगी का शिकार
चिंतपूर्णी में एक व्‍यक्‍ित के साथ एसबीआइ की ब्रांच खेलने के नाम पर ठगी हुई है।

चिंतपूर्णी, जेएनएन। थाना चिंतपूर्णी के अंर्तगत गांव छपरोह के गौरव कालिया को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना परिचय एक बैंक अधिकारी के रूप में दिया और बताया कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में एक नई ब्रांच खोलनी है उसके लिए आपका परिसर चयनित किया गया है। आपको बस कुछ सिक्युरिटी के रूप में कुछ फीस जमा करवानी है।

बैंक अधिकारी की बात को गौरव कालिया ने मान ली और उक्त फर्जी बैंक अधिकारी के कहे अनुसार अकॉउंट में पैसे डाल दिए। इसी तरह तीन बार पैसे की मांग की गई और 1.37.600 रुपये गौरव कालिया ने अलग अलग बैंक अकॉउंट में डाल दिए। तीन बार पैसे डालने के बावजूद जब बैंक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उसे शक हुआ और उसने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस संबंध में पता किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि बैंक ने बताया कि इस तरह का कोई भी बैंक फिलहाल चिंतपूर्णी के आसपास खोलने का प्रस्ताव नहीं है और यदि प्रस्ताव हो भी तो उसमें इस तरह पैसे नहीं लगते।

गौरव कालिया ने इस पूरे मामले को लेकर थाना भरवाई में शिकायत पत्र सौंपा है। भरवाई थाना में शिकायत दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है। उन्‍हाेंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए बार बार लोगों को कहा जाता है लेकिन फिर भी लोग पैसे डाल देते हैं जो कि गलत है। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है ।

chat bot
आपका साथी