चित्रकला से वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश

वन्य प्राणी वृत वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन पर वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह के आयोजन में प्रतिभागी विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रश्नोतरी प्रतिस्पर्धा और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नोतरी प्रतिस्पर्धा में आधुनिक स्कूल की अवनी पुरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:56 PM (IST)
चित्रकला से वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश
चित्रकला से वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : वन्य प्राणी वृत्त वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। धर्मशाला के वन्य प्राणी वृत कार्यालय में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में आधुनिक स्कूल की अवनी प्रथम व अनिका नागपाल द्वितीय तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल के सैम मैथ्यू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा ने प्रथम, आधुनिक स्कूल ने द्वितीय तथा डीएवी स्कूल धर्मशाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मंडल अधिकारी मुख्यालय वन्य प्राणी वृत्त (उत्तरी) डीएस डढवाल ने वनस्पति एवं वन्य जीवों की जानकारी दी। वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल आरएस बनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वन अरण्यपाल डीआर कौशल, जिला वन अधिकारी संजीव शर्मा, जिला वन अधिकारी उड़नदस्ता रघु राम मानव व अन्य मौजूद रहे।

----------------

चित्रकला प्रतियोगिता में काजल ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। वाइल्ड लाइफ हमीरपुर के तत्वाधान में आवर धौलाधार वाइल्ड लाइफ रेंज ऊहल स्थित बीड़ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बीड़ सहित कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रेंज ऑफिसर बीड़ कृष्ण कुमार बीड़, बीओ विनोद कुमार, फारेस्ट गार्ड विशाल जंबाल, राजेश कुमार और राहुल चौधरी की देखरेख में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में बीड़ की काजल खन्ना ने पहला, मीनाक्षी ने दूसरा और जैसमीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक विग में प्रियंका डोगरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रविकांत ने विजेताओं को सम्मानित किया।

------------------

प्रश्नोत्तरी में छाए कृषि विवि के विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कुश भारद्वाज व नवजोत सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्य प्राणी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित छह विश्वविद्यालयों की प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को आठ हजार रुपये देकर सम्मानित किया। कृषि विवि कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी