शिल्पा को ¨जदगीभर के लिए गम दे गया बुधवार

शिवालिक नरयाल, भवारना एक बहन के लिए इससे बड़ा दुख और क्या होगा कि जिस भाई की कलाई प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 11:29 PM (IST)
शिल्पा को ¨जदगीभर के लिए गम दे गया बुधवार
शिल्पा को ¨जदगीभर के लिए गम दे गया बुधवार

संवाद सहयोगी, भवारना

एक बहन के लिए इससे बड़ा दुख और क्या होगा कि जिस भाई की कलाई पर दस दिन पहले राखी बांधी थी, वह हमेशा के लिए छोड़कर चला गया। खैरा में बुधवार को हुए कार-स्कूटी हादसे में पंकज की मौत हो गई थी। भाई की मौत पर बहन शिल्पा का रो-रो कर बुरा हाल है। पहले बुधवार के ही दिन उसकी मां की मौत हादसे में हुई तो अब भाई भी बुधवार के ही दिन काल का ग्रास बना। पुलिस ने पंकज के शव का वीरवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। दोनों भाई बहन कुछ ही साल पहले स्कूटी दुर्घटना में हुई मां की मौत से उबरे ही थे कि अब शिल्पा को इस दूसरे हादसे ने पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। पिता का साया तो पहले ही सिर से उठ चुका था। मां अनु मेहता केसीसी बैंक की शाखा ठाकुरद्वारा में बतौर जलवाहक कार्यरत थीं। बैंक से लोन लेकर एक स्कूटी खरीदी। नई स्कूटी लेने के तीसरे दिन यानी बुधवार को ही भवारना से ठाकुरद्वारा जाती बार दैहण के पास स्कूटी स्किड हो गई। स्कूटी से गिरते ही एक अन्य अज्ञात वाहन उसे कुचल कर निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पंकज और शिल्पा को उसके ताया, चाचा खैरा ले गए। शिल्पा ने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी। आजकल पंकज अपने ही गांव में मीट-मुर्गे की दुकान करता था। बुधवार को पंकज मेहता स्कूटी लेकर खैरा की तरफ जा रहा था कि भवारना की तरफ आ रही कार से खैरा में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि हादसे में पंकज घायल हो गया और चंडीगढ़ ले जाते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी भवारना ओपी ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी