पालमपुर में खुली जिला कांगड़ा की पहली सैनिटाइजर शॉप

कोरोना वायरस से बचाव की सभी वस्तुएं अब पालमपुर में उपलब्ध होंगी। बाजार के मध्य खुली व्हाइट वे सैनिटाइजर शॉप का शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने करते हुए इसे क्षेत्र में अच्छी पहल करार दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:24 PM (IST)
पालमपुर में खुली जिला कांगड़ा की पहली सैनिटाइजर शॉप
पालमपुर में खुली जिला कांगड़ा की पहली सैनिटाइजर शॉप

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कोरोना वायरस से बचाव की सभी वस्तुएं अब पालमपुर में उपलब्ध होंगी। बाजार के मध्य खुली व्हाइट-वे सैनिटाइजर शॉप का उद्घाटन मंगलवार को एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने करते हुए इसे क्षेत्र में अच्छी पहल करार दिया।

उन्होंने बताया कि कोरोना के सुरक्षा उपकरणों एवं सैनिटाइजर के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था, लेकिन अब एक ही दुकान में सभी सामग्री मिलने से लोगों को सुविधा होगी। दुकान के मालिक जसविद्र दयाल ने बताया कि यहां कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हर प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें सभी ब्रांडेड कंपनियों के सैनिटाइजर, फेस मास्क, सभी प्रकार के ग्लब्ज, पीपीई किट्स, फेस शील्ड इत्यादि रखे गए हैं। इसके साथ ही दुकान में एक यूवी (अल्ट्रा वायलेट) चैंबर भी स्थापित किया गया है। इसमें हर वस्तु को पांच मिनट में सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था रहेगी व वस्तुएं कोरोना वायरस से रहित हो जाएंगी। कोई भी घरेलू सामान लाकर यहां सैनिटाइज करके कोरोना के खतरे से बचा सकता है। दुकान में आयुर्वेदिक काढ़ा इत्यादि का सामान भी बेचा जाएगा और हर ग्राहक को इस्तेमाल करने के लिए पूरी जानकारी हासिल करवाई जा रही है। मात्र 10 रुपये में वस्तुओं को स्थापित यूवी चैंबर में रखकर पूरी तरह सैनिटाइज कर सकते हैं। इसके बाद वस्तुओं को घर के अंदर ले जाने पर कोरोना वायरस को कोई भी खतरा नहीं रहेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल सदस्य एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी