भूमि विवाद में चले डंडे और दराट, छह लोग लहूलुहान

six people injured, गणखेतर में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:28 AM (IST)
भूमि विवाद में चले डंडे और दराट, छह लोग लहूलुहान
भूमि विवाद में चले डंडे और दराट, छह लोग लहूलुहान

जेएनएन, बैजनाथ। गणखेतर में भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों में से पाच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मारपीट के मामले में शिकायतकर्ता हरनाम दास ने बताया कि उसकी निजी जमीन पर दूसरे पक्ष के धनी राम ने पत्थर फैंक दिए और विरोध करने पर बहसवाजी के बाद धनी राम, ज्योति प्रकाश, मुकेश व माया देवी ने उन पर डंडे व दराट से हमला कर दिया। घटना में हरनाम दास उसके भाई स्वरूप चंद व मां सुलेषा देवी के सिर व मुंह में चोटें आई हैं और तीनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

दूसरी तरफ धनी राम ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि जमीन मेरी है और वह अपनी जमीन में पत्थर फैंक रहे थे। धनी राम का कहना है कि हरनाम दास ने उसको बेवजह पत्थर फैंकने से मना कर दिया। इस पक्ष के तीन लोग धनी राम, बेटा मुकेश कुमार व पत्नी माया देवी घायल हो गए हैं। तीनों घायलों में से दो लोग मुकेश व माया देवी अस्पताल में भर्ती हैं। डीएसपी प्रताप ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी