तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 19 नए मामले

जागरण संवाददाता धर्मशाला डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व कोविड अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:49 PM (IST)
तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 19 नए मामले
तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 19 नए मामले

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन और कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं।

अंसोली मटौर के 77 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें 16 सितंबर को देर रात टांडा में भर्ती किया गया था, की मौत हो गई। वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं जयसिंहपुर के सासी के 68 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें 17 सितंबर को दाखिल किया गया था, की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। बुजुर्ग शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। पुराना कांगड़ा के 70 वर्षीय वृद्ध जिनमें कोरोना के लक्षण होने के चलते उन्हें 17 सितंबर को कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया था, की भी वीरवार देर रात मौत गई और वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा जिले 19 नए मामले भी आए हैं। इसमें जिला चंबा का 63 वर्षीय व्यक्ति, आलमपुर का 77 वर्षीय व्यक्ति, छोटी कलेड़ की 54 वर्षीय महिला, जोगीपुर कांगड़ा का 52 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इन सभी का मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार चल रहा है। इसके अतिरिक्त अप्पर बड़ोल धर्मशाला की 50 वर्षीय महिला, देहरा के वार्ड चार का 45 वर्षीय व्यक्ति, देहरा के वार्ड तीन का एक माह का बच्चा, शीला चौक धर्मशाला का 40 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के हटवास की 32 वर्षीय महिला, ढगवार धर्मशाला का 24 वर्षीय युवक, कांगड़ा के वार्ड दो का 23 वर्षीय युवक, टांडा के सारी वार्ड से 45 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के मलां से 35 वर्षीय व्यक्ति और हटवास से 25 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय व्यक्ति, 17 साल का लड़का, 22 और 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 26 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें डाढ कोविड केयर सेंटर से 18 और धर्मशाला कोविड अस्पताल से आठ मरीज शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी