कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा पठानकोट के कारोबारियों को प्रवेश Kangra News

पठानकोट से जसूर में कारोबार करने वाले दुकानदारों को अपना कोविड टेस्ट दिखाने के बाद ही क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 12:27 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 12:27 PM (IST)
कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा पठानकोट के कारोबारियों को प्रवेश Kangra News
कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा पठानकोट के कारोबारियों को प्रवेश Kangra News

जसूर, जेएनएन। पठानकोट से जसूर में कारोबार करने वाले दुकानदारों को अपना कोविड टेस्ट दिखाने के बाद ही क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने सोमवार को जसूर कस्बा के कारोबारियों के साथ अहम बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि कस्बा में सीमांत राज्य से जसूर में कारोबार करने वाले करीब 77 लोग हैं, चूंकि पठानकोट कोरोना संक्रमित जोन में होने के बाद सरकार के ही आदेश थे कि जो भी उक्त जगह से आएगा, वह अपनी टेस्ट रिपोर्ट प्रशासन को दिखा कर ही अंदर आ सकता है।

पठानिया ने कहा बैठक में अधिकांश लोगों का मत था कि पठानकोट से जसूर में कारोबार करने वाले दुकानदारों को प्रशासन के मानकों पर सही उतरने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। पठानिया ने कहा कि कुछ लोग बिना बजह मामले को तूल देने में जुटे हुए हैं और बतौर विधायक होने के चलते मुझे बेवजह इस विवाद में घसीटा जा रहा है। पठानिया ने कहा जो भी कारोबारी औपचारिकता पूरी कर कस्बा में अपनी दुकान खोलता है, उसका स्वागत है। लेकिन उसे प्रतिदिन आवागमन की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी, बल्कि कस्बा में रहकर ही लाकडाउन का पालन करना होगा।

बकौल पठानिया इस वक्त नूरपूर क्षेत्र में करीब 6600 लोग बाहरी राज्यों से आए हैं, जिनकी निगरानी के लिए दिन रात प्रशासन जुटा हुआ है और उसी का परिणाम है कि क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है। ऐसे में सुरक्षा की लिहाज से ऐसा कोई भी कदम नही उठाया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सुरक्षा घेरा टूटे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन की समस्या बढ़ाने की बजाय सहयोग करें, ताकि इस जंग को मिलकर जीता जा सके।

उन्होंने सामर्थ्यवान लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंशदान दें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नूरपुर डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी साहिल अरोड़ा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर दिलवर सिंह सहित कस्बा के दुकानदार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी