धर्मशाला में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कार्रवाई

जागरण टीम धर्मशाला उत्तर प्रदेश के हथरस में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:35 PM (IST)
धर्मशाला में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कार्रवाई
धर्मशाला में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कार्रवाई

जागरण टीम, धर्मशाला : उत्तर प्रदेश के हथरस में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में धर्मशाला में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने कचहरी अड्डा से लेकर पुलिस थाना धर्मशाला तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वाल्मीकि जन कल्याण मंच के उपप्रधान राकेश कुमार ने बताया घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। दलित युवती के साथ गैंगरेप और शारीरिक प्रताड़ना की घटना निंदनीय हैं। मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हथरस गैंगरेप मामले की सीबीआइ जांच हो

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा बंटू ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में देश की बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए और शीघ्र ही आरोपितों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। घृणित और अमानवीय कार्य करने वाले लोगों को किसी प्रकार से भी बख्शा न जाए।

chat bot
आपका साथी