कृषि विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 तक बढ़ा

चौधरी सरवण कुमार प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बीएससी आनर्स कृषि बीवीएससी एंड एनिमल हसवेंडरी (वेटरीनरी) तथा अन्य मास्टर्ज प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:14 AM (IST)
कृषि विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 तक बढ़ा
कृषि विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 तक बढ़ा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बीएससी ऑनर्स कृषि, बीवीएससी एंड एनिमल हसवेंडरी (वेटरनरी) तथा अन्य मास्टर्ज प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है।

कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बहुत से विद्यार्थी सुविधा के अभाव में एडमिशन फॉर्म जमा नहीं करवा सके हैं व सरकारी आदेशों के बाद घरों में बंद हैं। इसी के मद्देनजर विवि ने फैसला लिया है। लिखित परीक्षा के तहत होने वाले दाखिले भी इस तिथि के अनुसार दिए जाएंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी