केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कल से करें आवेदन

Admission process start in CUHP हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में विभिन्‍न कोर्स के लिए प्रवेश प्रकिया कल से शुरू होगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 04:34 PM (IST)
केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कल से करें आवेदन
केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कल से करें आवेदन

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अप्रैल से किए जा सकते हैं। स्नातकोत्तर अध्ययन में प्रवेश के लिए आवेदन की  अंतिम तिथि 21 अप्रैल तक होगी। इसके अलावा स्नातक के लिए अंतिम तिथि 26 मई व पीजी डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट के लिए अंतिम तिथि पांच जुलाई है। प्रवेश परीक्षा 12 मई को होगी। फिजिक्स, बॉटनी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, मास्टर इन सोशल वर्क एंड इतिहास की प्रवेश परीक्षा सुबह 9.30 से 11 बजे तक, मैथेमेटिक्स, जियोलॉजी, आइटी, अर्थशास्त्र, एमबीए ट्रेवल एंड टूरिज्म, जेएमसी एंड एमएमसी का दोपहर 12 से 1.30 बजे तक तथा केमिस्ट्री , इंवायरमेंट साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एमबीए, समाजशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र व एजुकेशन का दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक होगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 24 मई को घोषित किया जाएगा।

पीजी व यूजी प्रोग्राम के लिए चयनित प्रथम सूची 31 मई तो पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के लिए चयनित प्रथम सूची 10 जुलाई को सामने आएगी। पांच जून तक फीस जमा होगी। दूसरी कटलिस्ट व वेङ्क्षटग लिस्ट सात जून को जारी होगी। इसके अलावा दूसरी सूची में चयनित परीक्षार्थी 12 जून तक फीस जमा करवा सकते हैं। तीसरी कटलिस्ट 14 जून को जारी होगी व उक्त परीक्षार्थी 19 जून तक फीस जमा करवा पाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन व पंजीकरण आठ जुलाई को होगा। पीजी में प्रवेश परीक्षा के अंक, यूजी व जमा-2 अंकों के आधार पर ही मिलेगा। सीयू के विभिन्न विभागों की कक्षाएं धर्मशाला, देहरा व शाहपुर में संचालित की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी