जिले में 533 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. गुरदर्शन गुप्ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:20 PM (IST)
जिले में 533 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
जिले में 533 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

जागरण टीम, धर्मशाला/बैजनाथ/जवाली/नूरपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में वीरवार को 806 में से 533 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया। आठ जगह कोरोना टीकाकरण किया गया। इनमें मेडिकल कॉलेज टांडा, सिविल अस्पताल फतेहपुर, सिविल अस्पताल जवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी के अस्पतालों में टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण के दौरान केंद्रों में कोई समस्या सामने नहीं आई।

-------------

दाड़ी में टीकाकरण के बाद लें सेल्फी

खंड तियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी में 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय भारद्वाज ने बताया कि लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल में सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था की गई है। वैक्सीन लगने के बाद सेल्फी को कई लोगों को भेजेंगे तथा अन्य को भी प्रेरित करेंगे।

---------------

पपरोला में चिकित्सा अधीक्षक ने लगवाया टीका

राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि अब तक जिला में करीब 1100 लोगों को वैक्सीन दी है। केवल पांच-छह लोगों में मामूली असर देखा गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. कुलदीप बरवाल ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। अस्पताल में पहले चरण में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस मौके पर काया चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विजय चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से डा. आदित्य सूद, आयुर्वेदिक विभाग से डा. शिव गौतम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

जवाली में टीकाकरण से पहले की पूजा

सिविल अस्पताल जवाली में एसएमओ डा. अमन दुबे व एमडी डा. अशीष ने टीकाकरण का आगाज किया। सुपरवाइजर वीना शर्मा ने पूजा-अर्चना की। सबसे पहले डा. आशीष, अमन दुबे, हेल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा, अजय अत्री, दंत तकनीशियन सुनील को वैक्सीन दी गई।

-------------------

गंगथ में 60 लोगों का टीकाकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ में 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। बीएमओ डा. नीरजा गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी को सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की जाएगी।

chat bot
आपका साथी