वादों पर खरा नहीं उतरी सरकार

संवाद सहयोगी, नूरपुर : प्रदेश सरकार अपने वादों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। इस कारण लोगों का इस सर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 12:17 AM (IST)
वादों पर खरा नहीं उतरी सरकार
वादों पर खरा नहीं उतरी सरकार

संवाद सहयोगी, नूरपुर : प्रदेश सरकार अपने वादों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। इस कारण लोगों का इस सरकार से भरोसा उठ गया है। यह बात फतेहपुर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता एवं प्रदेश भाजयुमो सचिव पंकज हैप्पी ने रैहन में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 14 जनवरी को फतेहपुर में आयोजित जनसभा में ग‌र्ल्स हाई स्कूल रैहन, छत्तर व मनोह सिहाल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो करने की घोषणा की थी। हाई स्कूल छत्तर व मनोह सिहाल का दर्जा तो बढ़ा दिया गया, लेकिन ग‌र्ल्स हाई स्कूल रैहन को अपग्रेड करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। जो दो स्कूल अपग्रेड हुए हैं, उनमें न तो पर्याप्त स्टाफ है और न ही आधारभूत ढाचा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन के कुछ कमरे छह वर्ष पहले डिसमेंटल किए गए थे, वहा आज तक नए कमरे नहीं बन पाए हैं। इस कारण विद्यार्थी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि इस स्कूल को 28 फरवरी को आदर्श स्कूल का दर्जा दिया गया है। उन्होंने यहा जल्द नए कमरे बनाने की माग की है। मुख्यमंत्री ने रैहन में महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जो आज तक सिरे नहीं चढ़ी। इस अवसर पर जिला भाजयुमो सचिव नवजोत सिंह के आलावा राजेश कालिया, रवि शर्मा, मनोज कुमार, राजेश्वर सिंह व अमन भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी