नि:शुल्क शिविर में जांचा 306 लोगों का स्वास्थ्य

जवाली : साई चेरिटेबल डिस्पेंसरी नगरोटा सूरिया के संस्थापक संजय गुलेरिया ने पंचायत चलवाड़ा प्रथम में न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 12:36 AM (IST)
नि:शुल्क शिविर में जांचा 306 लोगों का स्वास्थ्य
नि:शुल्क शिविर में जांचा 306 लोगों का स्वास्थ्य

जवाली : साई चेरिटेबल डिस्पेंसरी नगरोटा सूरिया के संस्थापक संजय गुलेरिया ने पंचायत चलवाड़ा प्रथम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में मेडिकल विशेषज्ञ विष्ट, टाडा मेडिकल कॉलेज से आर्थो विशेषज्ञ एसएम मेहता, ईएनटी विशेषज्ञ वीएस गुलेरिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ सुमन विष्ट, डॉक्टर एनके शर्मा, वी पगड़ोतरा व शिखा गुलेरिया ने सेवाएं दीं। इस शिविर में 306 लोगों के स्वास्थ्य की जाच की गई। इसमें ब्लड शूगर के 52 तथा ब्लड प्रेशर के 73 मरीज पाए गए। कैंप में चलवाड़ा पंचायत की प्रधान सुलक्षणा देवी, राजपूत सभा के अध्यक्ष भीखम सिंह पगड़ोतरा, पूर्व उपप्रधान राजिंद्र बड़जाता, सतविंद्र गोल्डी, श्रुति सनौरिया, रूमेल, बकील, काकू शर्मा, पूर्ण पगड़ोतरा, गणेश, अंकुर डोगरा, ठाकुर भान सिंह, विमला देवी, प्रियंका, रमेश कबीर व शमशेर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी