हारजलाड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का विवाद गहराया

जागरण संवाददाता, कागड़ा : हारजलाड़ी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाने का विवाद गहरा गया है। विवा

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 09:58 PM (IST)
हारजलाड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का विवाद गहराया

जागरण संवाददाता, कागड़ा : हारजलाड़ी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाने का विवाद गहरा गया है। विवाद के समाधान के लिए पंचायत प्रधान रंजना देवी के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड समिति सदस्य गायत्री, वार्ड पंच निर्मला देवी, सरोज, फिल्मा, ज्ञान चंद, उपप्रधान प्रकाश चंद ने लोगों के साथ मिलकर एसडीएम देवा श्वेता वानिक से मुलाकात की।

पंचायत प्रधान रंजना देवी ने एसडीएम श्वेता को बताया कि पंचायत के पाच वार्डो के लोग चाहते हैं कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण हारजलाड़ी में ही किया जाए। जबकि एक वार्ड के लोगों को सुविधा देने के लिए रुहालकड में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि हारजलाड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र 35 साल से चल रहा है। लेकिन भवन जर्जर होने के कारण इसके भवन का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि हारजलाड़ी के लोगों ने इसके लिए पुराने भवन का स्थान सुझाया है और एक व्यक्ति ने जमीन दान भी दे दी है। इसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है, लेकिन जिस जगह पर भवन बनाना प्रस्तावित है वह जगह ठीक नहीं है।

पंचायत प्रधान रंजना ने बताया कि 22 जून को एसडीएम से पहले भी लोग मिल चुके हैं। उस समय एसडीएम ने खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा को संबंधित दोनों जगहों की जमीनें देखने के निर्देश दिए थे। लेकिन आज दिन तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने एसडीएम से मांग उठाई कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन हारजलाड़ी में ही बनाया जाए।

एसडीएम देवा श्वेता वानिक ने लोगों को आश्वासन दिया कि भवन का निर्माण प्रस्ताव के मुताबिक ही होगा। गाव व पंचायत में कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी