साइंस ओलंपियाड में चमके हिमालयन स्कूल के होनहार

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां के विद्यार्थियों

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 11:20 PM (IST)
साइंस ओलंपियाड में चमके हिमालयन स्कूल के होनहार

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित नेशनल साइबर, नेशनल साइंस, इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स, इंटरनेशनल इंग्लिश, ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में जोनल स्तर पर दूसरी कक्षा से वाणी शर्मा, कृतिका, रक्षिता राणा, तीसरी कक्षा से मलिन, चौथी कक्षा से निखिल, छठी कक्षा से रिशिका ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। इंग्लिश ओलंपियाड में जोनल स्तर पर दूसरी की वाणी शर्मा, कोमल, आठवीं से रितेश कुमार, पल्लवी, अंशिका, नैंसी, श्वेता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। नेशनल साइंस ओलंपियाड में स्कूल स्तर पर गोल्ड मेडल तीसरी कक्षा से रिदम, अभिनव, पांचवीं कक्षा से रिशभ चौधरी, सातवीं कक्षा से रिबू, आठवीं कक्षा से निकिता चौधरी, जमा एक से आंचल शर्मा, जमा दो से वरुण ने प्राप्त किया। मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में समीक्षा, रिधिमा, पांचवीं से कशिश, छठी से रिशिका, दसवीं से चिराग, प्रांशू, जमा एक से वमन शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से बच्चों का बौद्धिक स्तर उन्नत होता है।

chat bot
आपका साथी