बैजनाथ में लावारिस पशुओं को मिलेगा ठिकाना

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : लावारिस पशुओं को जल्द ही पंचायतों में बनाए जाने वाले अस्थाई गौ शैडों में रखन

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 02:09 AM (IST)
बैजनाथ में लावारिस पशुओं को मिलेगा ठिकाना

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : लावारिस पशुओं को जल्द ही पंचायतों में बनाए जाने वाले अस्थाई गौ शैडों में रखने की व्यवस्था होगी। बैजनाथ के एसडीएम ने इस बाबत पंचायतों को आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन आने वाले 3 या 4 दिनों में पशुओं को नेशनल हाईवे के साथ सटी पंचायतों में अस्थाई गौ शैडो का निर्माण कर उसमें रखने को लेकर पहले करने जा रहा है। बैजनाथ विस क्षेत्र में नेशनल हाईवे के साथ लगती पंचायतों कस्बा पपरोला, बैजनाथ, अवैरी व पपरोला खास पंचायतों को उनके क्षेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़कर गौशालाओं या अस्थाई शैडों में रखने को कहा गया है। इसके बाद एक भी लावारिस पशु नेशनल हाईवे में घूमते हुए नजर नहीं आएंगे। सड़कों पर घूम रहे यह पशु एक तो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, दूसरी ओर फसलों का बर्बाद कर रहे हैं।

बैजनाथ के एसडीएम अश्वनी सूद ने कहा कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे के साथ सटी पंचायतों को 31 अगस्त तक अस्थाई शैडों का निर्माण कर लावारिस पशुओं को पकड़कर वहां रखने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी