असंतुष्ट ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी

संवाद सहयोगी, योल : योल की धरूं खड्ड में 13 व 14 जनवरी की रात को हुई 34 वर्षीय शम्मी कुमार की मौत क

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 04:49 AM (IST)
असंतुष्ट ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी

संवाद सहयोगी, योल : योल की धरूं खड्ड में 13 व 14 जनवरी की रात को हुई 34 वर्षीय शम्मी कुमार की मौत के बाद शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ग्रामीण भड़क उठे हैं। रिपोर्ट से असंतुष्ट ग्रामीण रोष प्रकट करने के लिए रविवार को पुलिस चौकी योल पहुंचे और आक्रोश जताया।

रिपोर्ट से असंतुष्ट मृत व्यक्ति की मां ओमी देवी सहित आए छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्ण चंद, हरबंस लाल, रवि, जोगिंद्र, अशोक, नरेश, मदन, तरसेम, बसंत, सुशील, विशना देवी, कांता देवी व रेखा देवी ने बिसरे की दूसरी लैब में जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार उनकी मांग पर दोबारा जांच नहीं की गई तो वह जिलाधीश कार्यालय में धरना देंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी की रात को शम्मी कुमार का शव धरूं खड्ड में पड़ा मिला था। शव पर चोटों के निशान व कपड़े भी खुले में मिले थे। रिपोर्ट में मौत का कारण ठंड लगना बताया गया है जबकि परिजनों को हत्या का अंदेशा है। परिजनों के अनुसार शम्मी की मौत ठंड के कारण नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उधर, योल चौकी प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को इस दुर्घटना के बारे में समझाया गया है। यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो वह उच्च स्तर पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी