पुलिस ने झुलसी महिला का बयान दर्ज किया

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : उपमंडल बैजनाथ के नगेहड़ गांव की नवविवाहिता मामले में पुलिस ने पीड़िता का बयान द

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 09:00 PM (IST)
पुलिस ने झुलसी महिला का बयान दर्ज किया

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : उपमंडल बैजनाथ के नगेहड़ गांव की नवविवाहिता मामले में पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि जब वह खाना बना रही थी तो सिलेंडर में गैस खत्म होने के कारण स्टोव जलाने की कोशिश की। इस दौरान केरोसिन कपड़ों पर गिर गया व आग की चपेट में आने से झुलस गई थी। पुलिस की मानें तो पीड़िता की हालत ठीक है व टांडा अस्पताल में ही भर्ती है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नगेहड़ की नवविवाहिता मीनाक्षी उर्फ रुचि (28) को गंभीर हालत में बैजनाथ अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने बताया कि स्टोव फटने से ही उसके शरीर में आग लगी है। डॉक्टरों ने बैजनाथ अस्पताल से उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया था। डीएसपी पुनीत रघू ने बताया कि महिला ने बयान दिया है कि स्टोव का तेल कपड़ों पर गिरा था और इस कारण ही वह झुलसी थी।

........................

बल्ला गांव में व्यक्ति से मारपीट

पालमपुर : उपमंडल पालमपुर के राख गांव के रुलिया राम ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना पालमपुर में रुलिया राम ने मामला दर्ज करवाया है कि बल्ला गांव में सूरत, संदीप व फांदी ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी