वैज्ञानिक तकनीक अपनाएं बागवान : शमशेर

संवाद सहयोगी, नूरपुर : प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण जिला कांगड़ा ने शुक्रवार को जाच्छ स्थित क्षेत्रीय

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 07:27 PM (IST)
वैज्ञानिक तकनीक अपनाएं बागवान : शमशेर

संवाद सहयोगी, नूरपुर : प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण जिला कांगड़ा ने शुक्रवार को जाच्छ स्थित क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान केंद्र में नींबू प्रजातीय दिवस एवं फल प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, देहरा व परागपुर विकास खंडों के करीब 250 प्रगतिशील बागबानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाच्छ केंद्र के सह निदेशक डॉ. शमशेर सिंह राणा ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण जिला कांगड़ा के परियोजना निदेशक रिपन सूद ने की। डॉ. राणा ने कहा कि बागवानों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर फसल की पैदावार बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बागवानों को वैज्ञानिकों की मदद लेनी चाहिए व वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही आधुनिक तकनीक को अपनाना चाहिए। रिपन सूद ने कहा कि बागवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बागवानों को फफूंद नाशक दवा निशुल्क वितरित की गई। इस मौके पर बागवानों ने कार्यक्रम में मौजूद वैज्ञानिकों से सीधे सवाल-जवाब कर समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। इस मौके पर कृषि विभाग नूरपुर के विषयवाद् विशेषज्ञ डा. संपूर्ण सिंह खालसा सहित अन्य विकास खंडों के विषयवाद विशेषज्ञ व बागवानी अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डा. विपन गुलेरिया, डा. राजेश कलेर, डा. शिवप्रताप, डा. धमेंद्र व डा. राकेश मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख बागबान सुशील सलारिया व सुरेश पठानिया सहित कई प्रमुख बागवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी