गाड़ी से देवदार की लकड़ी बरामद

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह चौबीन चौक पर बिना बिलों के एक गाड़ी में लाई जा

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 01:15 AM (IST)
गाड़ी से देवदार की लकड़ी बरामद

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह चौबीन चौक पर बिना बिलों के एक गाड़ी में लाई जा रही देवदार की लकड़ी बरामद की। वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकरी सुभाष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह महाकाल की ओर से एक गाड़ी में देवदार की लकड़ी लाई जा रही है। तुंरत हरकत में आते हुए विभाग की टीम ने बैजनाथ में तीन नाके लगाए थे। नाके के दौरान ही विभाग के कर्मचारियों ने गाड़ी नंबर एचपी-65-3322 में लाए जा रहे 25 देवदार के तख्ते तथा दो बेडबाक्स जिनके बाहर देवदार की लकड़ी लगी थी पकड़े। जब ड्राइवर से इस लकड़ी तथा बेडबॉक्स के बिल मांगे तो उसने बताया कि इस लकड़ी के बिल नहीं है। इसलिए विभाग ने इस गाड़ी व लकड़ी को कब्जे में लिया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि लकड़ी के मालिक मोहन रावत ने बाद में इसके बिल पेश किए। विभाग ने लकड़ी को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है वगाड़ी चालक पर पांच हजार जुर्माना कर उसे छोड़ दिया है। सुभाष चंद ने बताया कि विभाग यह जांच कर रहा है कि मालिक ने लकड़ी तथा बेडबॉक्स के लिए जो बिल दिए हैं वे संबंधित डिपो के हैं या नहीं। उसी के बाद लकड़ी को मालिक के सुपुर्द किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी