ढलियारा में टेंपो पलटा, 17 श्रद्धालु घायल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 03:41 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:01 AM (IST)
ढलियारा में टेंपो पलटा, 17 श्रद्धालु घायल

संवाद सहयोगी, देहरा : ढलियारा में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलट जाने से 17 लोग घायल हो गए। नाकोदर, जालंधर निवासी श्रद्धालु टेंपो में श्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद श्री ज्वालामुखी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान ढलियारा के तीखे मोड़ों पर टेंपो चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क के बीचों-बीच पलट गया। घायलों 108 एंबुलेंस में देहरा अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक चिकित्सा लेने के बाद यह लोग पंजाब चले गए। श्रद्धालुओं ने दुर्घटना के बारे में कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया। देहरा अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार ढलियारा में टेंपों ट्रक पलटने से गुरपाल सिंह निवासी जमसेर, जालंधर, प्रदीप कुमार पुत्र हरिकृष्ण निवासी मेहतपुर नाकोदर, लवप्रीत पुत्री प्रदीप निवासी मेहतपुर, नाकोदर, हरबंश कौर पुत्री गुरपाल निवासी जमसेर नाकोदर, रमनदीप कौर पुत्री संतोख सिंह निवासी नाकोदर, गुरुशरण पुत्री विनोद निवासी जमसेर, काजल पत्नी प्रदीप मेहतपुर नाकोदर, पवनदीप पुत्री संतोख सिंह नाकोदर, कुलदीप कौर पत्नी संतोख नाकोदर, वैशाली पुत्री लखविंद्र निवासी मेहड़ू नाकोदर, मंजू वाला पत्नी लखविंद्र मेहड़ू नाकोदर, सुनीता पत्नी सुखविंदर, मनवीर पुत्र बलवीर, मंगल पुत्र जागीर, बलवीर पुत्र चमन, लखवीर पुत्र प्यारे लाल निवासी मेहड़ू नाकोदर व हर्षदीप पुत्र प्रदीप निवासी मेहतपुर, नाकोदर प्रमुख रहे। डीएसपी देहरा रेणु कुमारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के इन्कार करने पर मामला दर्ज नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी