टौणी देवी में शराब ठेके का विरोध

टौणी देवी में शराब ठेके के विरोध में टपरे गांव के ग्रामीण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:43 PM (IST)
टौणी देवी में शराब ठेके का विरोध
टौणी देवी में शराब ठेके का विरोध

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : टौणी देवी में शराब ठेके के विरोध में टपरे गांव के ग्रामीण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में मिले। टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेमलता के नेतृत्व में टपरे गांव की वार्ड सदस्य संतोष कुमारी के साथ ही महिला मंडल की शीला देवी, कांता देवी, पुष्पा, माया, मीरां, कृष्णी देवी, पानो, प्रीतां देवी ने धूमल से मुलाकात की। बताया पहले चाहड़ फिर छत्रैल के लोगों ने ठेके का मक्की के खेतों में खोलने का विरोध किया था। इसके बाद प्रेम कुमार धूमल व उपायुक्त से मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब कुछ ही दूरी पर बीडीओ आवास के आंगन में ठेके को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे टपरे गांव के लोगों के साथ ही बीडीओ व तहसील कार्यालय आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा। ग्रामीणों के साथ ही तहसील व बीडीओ कार्यालय े कर्मी भी यहां ठेका फिर से खोलने के प्रयास का विरोध कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया ठेके को उपयुक्त स्थान पर खोला जाए, जहां ग्रामीणों को एतराज न हो। टौणी देवी बाजार में कई दशक तक पहले भी ठेका रहा, लेकिन उसका कभी विरोध नहीं हुआ। एनएच के कारण यहां से उसे उठाना पड़ा। ग्रामीण ठेके का नहीं, चयनित स्थल का विरोध कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने धूमल से समस्या को हल करवाने का आग्रह किया है। धूमल ने भरोसा दिया कि ग्रामीणों की समस्या को प्रशासन के सामने उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी