1,30,445 बच्चों को खिलाई जाएगी एलवेंडाजोल टेबलेट

जिला में में पहली मई को नेशनल डिवार्मिंग डे का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला हमीरपुर के एक से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के 1 लाख 30 हजार 445 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एलवेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। यह टेबलेट जिला के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी बच्चों को खिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:35 AM (IST)
1,30,445 बच्चों को खिलाई 
जाएगी एलवेंडाजोल टेबलेट
1,30,445 बच्चों को खिलाई जाएगी एलवेंडाजोल टेबलेट

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर के एक से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के 1,30,445 बच्चों को नेशनल डिवार्मिग डे पर एलवेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। यह टेबलेट जिला के सभी सरकारी ,गैर सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों को खिलाई जाएगी। इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम की अध्यक्षता में उनके चैंबर में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि इस दिन उपरोक्त आयु वर्ग के बच्चों को एलवेंडाजोल के साथ एमएल विटामिन-ए भी पिलाई जाएगी। स्कूलों में अध्यापक यह सुनिश्चित बनाएंगे कि वे पहले स्वयं बच्चों के सामने टेबलेट को चबाएं तथा उसके बाद उनको टेबलेट चबाकर खाने को कहें। किसी भी बच्चे को एलवेंडाजोल की टेबलेट खाली पेट न खिलाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के समस्त स्कूलों तथा अन्य चिह्नित स्थानों पर समुचित मात्रा में समय पर एलवेंडाजोल टेबलेट तथा विटामिन-ए की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाएं। छूटे बच्चों को मॉप अप डे के दौरान आठ मई को कवर किया जाएगा। सभी स्कूलों में अध्यापक बच्चों को प्रात:कालीन सभा में एलवेंडाजोल तथा हैंड वाशिग की जानकारी दें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, एमओएच डॉ. संजय जगोता, डीपीओ डॉ. अरविद कौंडल, बीएमओ गलोड़ डॉ. एसके गौतम, बीएमओ नादौन डॉ. अशोक कौशल, बीएमओ भोरंज डॉ. आरपी सिंह, एमईआइओ बलवीर सिंह कंवर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी