कोहला में गैस की आपूर्ति न होने से लोग परेशान

- रसोई गैस कि किल्लत से उपभोक्ता परेशान संवाद सहयोगी, नादौन : कोहला गांव में एक महीने से घ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 10:50 PM (IST)
कोहला में गैस की आपूर्ति न होने से लोग परेशान
कोहला में गैस की आपूर्ति न होने से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, नादौन : कोहला गांव में एक महीने से घरेलू गैस सिलेंडर न मिलने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। वीरवार को भी ग्रामीण घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली गाड़ी का दिनभर इंतजार करते रहे लेकिन गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो सके। इंडेन गैस के उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मागं की है। लोगों में अजय, चिंटू, डिंपी,, बालक राम, मदन लाल, संजीव, प्रकाश चंद, विपिन, वंदना, अंजू बाला, प्रवीण, वीना, सुषमा, नीना आदि कहना है कि कोहला गांव में पहले गैस की सप्लाई देने गाड़ी आती थी, लेकिन अब गाड़ी आगे पीछे के क्षेत्रों में तो गैस आपूर्ति कर रही है। लेकिन कोहला में गैस आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं, एजेंसी संचालक नादोन प्रदीप कुमार ने कहना है कि पर्याप्त मात्रा में गैस सिलेंडरों की सप्लाई नहीं आने के कारण पिछले कुछ दिनों से दिक्कत आई है।

chat bot
आपका साथी