हमीरपुर में योजनाओं पर 44.37 करोड़ खर्च : बिक्रम

द्योग श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुद्ववार को हमीर भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:56 AM (IST)
हमीरपुर में योजनाओं पर 44.37 करोड़ खर्च : बिक्रम
हमीरपुर में योजनाओं पर 44.37 करोड़ खर्च : बिक्रम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हमीर भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हमीरपुर जिले में वर्ष 2018-19 में विभिन्न कल्याण योजनाओं पर लगभग 44 करोड़ 37 लाख 82 हजार रुपये व्यय किए गए और अधिकांश योजनाओं में शत-प्रतिशत भौतिक लक्ष्य प्राप्त किया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा बुढ़ापा, विधवा, अपंग पेंशन योजना के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा शेष पेंशनरों को 850 रुपये प्रतिमाह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।

जिला में एक अप्रैल, 2018 से 30 अगस्त, 2019 तक 9,243 नई पेंशन स्वीकृत की गई हैं। वर्तमान में जिला में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 19,785 तथा 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के 2008 दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम व द्वितीय तिमाही के लिए लगभग 22 करोड़, 48 लाख, 37 हजार रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसके तहत करीब 34,745 पात्र पेंशन धारकों को लाभांवित किया जा रहा है। एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के पात्र आवेदकों को सिलाई मशीन या तकनीकी औजार क्रय करने के लिए 1800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। लगभग आठ लाख 58 हजार रुपये व्यय कर 477 पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार इन वर्गों के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रति माह एक हजार रुपये तथा कार्य दक्षता के दौरान 1500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जा रहे लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वहीं, उपायुक्त हरिकेश मीणा ने आश्वस्त किया कि जिला में कल्याण योजनाओं के आवंटन में पूरी पारदर्शिता के साथ लक्ष्य प्राप्त किए जा रहे हैं। बैठक में हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर तथा भोरंज से कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही। जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने बैठक का संचालन किया। इस मौके पर गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी