प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा उपनिदेशक को बताई समस्याएं

प्राथमिक शिक्षक संघ ने रखी समस्याएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 05:42 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा उपनिदेशक को बताई समस्याएं
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा उपनिदेशक को बताई समस्याएं

संवाद सहयोगी, मंडी : प्राथमिक शिक्षक मंडी की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा की अध्यक्षता ने की। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज उपस्थित रहे। इस दौरान जिला के समस्त खंडों के प्रधान व कोषाध्यक्षों ने अपनी-अपनी मांगों को उपनिदेशक के समक्ष रखा व हल करने की मांग की। इसके अलावा बैठक में मंडी जिला के अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को जल्द तैयार करने सहित अन्य मांगों को पदाधिकारियों ने उठाया। इसके अलावा संघ ने मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रों में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने व सीएचटी व एचटी अध्यापकों को जल्द प्रमोशन देने की मांग उपनिदेशक के समक्ष रखी। इसके उपरांत मंडी कार्यकारिणी ने प्रदेश पीटीएफ चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित करके हेमराज ठाकुर को प्रत्याशी चुना गया। इस अवसर पर पीटीएफ के प्रधान इंद्र सिंह भारद्वाज, महासचिव पवन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अजय राज पठानिया, वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत, संयुक्त सचिव राजेंद्र राणा, महालेखाकार महेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक चेत सिंह, राज्य प्रत्याशी पीटीएफ मंडी से हेमराज ठाकुर, मुख्य सलाहाकार प्रकाश चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी