शॉट्रसर्किट से लगी आग में झुलसी बच्ची, मौत

जिला मुख्यालय के साथ लगते अमनेड़ गांव में वीरवार रात नौ बजे शॉर्टसर्किट से लगी आग में झुलसने से बच्ची की मौत हो गई और उसका पिता व भाई भी झुसल गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 09:10 PM (IST)
शॉट्रसर्किट से लगी आग में झुलसी बच्ची, मौत
शॉट्रसर्किट से लगी आग में झुलसी बच्ची, मौत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला मुख्यालय के साथ लगते अमनेड़ गांव में वीरवार रात नौ बजे शॉर्टसर्किट से लगी आग में झुलने से बच्ची की मौत हो गई और उसका पिता व भाई भी झुलस गए।

वीरवार रात अनिश्का (11) पुत्री संजय कुमार (11) भाई के साथ कमरे में सो रही थी। उसके पिता व मां गोशाला में गए हुए थे। उन्होंने घर में आग की लपटें उठती देखीं और भागकर मौके पर पहुंचे। जिस कमरे में बेटी व बेटा सोए हुए थे उसमें आग लगी हुई थी। उन्हें बचाते संजय कुमार भी आग की लपटों में घिर गए। तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया गया। यहां से उन्हें डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया। बच्ची की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसके पिता व भाई का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार ने बताया संजय कुमार 25 प्रतिशत व उसका बेटा 40 प्रतिशत झुलस गया है। एएसआइ मान चंद व पुलिसकर्मी एलसी राज ने पुलिस अधीक्षक रमन कुमार को घटना की रिपोर्ट सौंप दी है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है। गांव के समीप श्मशानघाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर ने घटना पर दुख जताया है। एसडीएम हमीरपुर शिल्पी बेक्टा ने कहा प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये फौरी राहत दी गई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया किसी ने भी अमनेड़ में आग लगने की सूचना नहीं दी। यदि समय पर सूचना मिल जाती तो इतना नुकसान न होता।

chat bot
आपका साथी