Curfew के बीच बिझड़ी में दूध सप्लाई की गाड़ी पलटी, सड़क पर बहने लगा दूध; एक घायल

Curfew Updates हमीरपुर के बिझड़ी में शुक्रवार काे दूध की सप्लाई लेकर गई वेरका की गाड़ी पलट गई। इसमें एक कर्मचारी घायल हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 04:28 PM (IST)
Curfew के बीच बिझड़ी में दूध सप्लाई की गाड़ी पलटी, सड़क पर बहने लगा दूध; एक घायल
Curfew के बीच बिझड़ी में दूध सप्लाई की गाड़ी पलटी, सड़क पर बहने लगा दूध; एक घायल

हमीरपुर, जेएनएन। हमीरपुर के बिझड़ी में शुक्रवार काे दूध की सप्लाई लेकर गई वेरका की गाड़ी पलट गई। इसमें एक कर्मचारी घायल हुआ है। गाड़ी समय से दूध सप्लाई को निकली थी, इस दौरान बिझड़ी में यह हादसा हो गया। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कर्मचारी सवार था, जो दुर्घटना में घायल हो गया। इसके अलावा 24 क्रेट दूध भी बर्बाद हो गया। हादसे के दौरान सड़क पर दूध बहने लगा। लॉकडाउन ऑर कफ्यू के कारण लोगों को जरूरी सामान समय पर नहीं मिल पा रहा है, इस बीच बिझड़ी में दूध की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का नजारा देख लोग काफी दुखी थे। कई लोगों को दूध नहीं मिल पा रहा और यहां हादसा होने के कारण दूध सड़क पर बह रहा था।

हादसे में घायल कर्मचारी को प्रारंभिक चिकित्सीय उपचार देकर रेस्ट पर भेज दिया है। हमीरपुर वेरका के डिस्ट्रीब्यूटर सुशील डोगरा ने बताया दुर्घटना का असर दूध सप्लाई पर नहीं पड़ने दिया गया। कल भी क्षेत्रवासियों के लिए समय पर दूध सप्लाई की जाएगी। बता दें कि हमीरपुर में केवल वेरका दूध की ही सप्लाई जारी है, बाकी सभी कंपनियों की सप्लाई बाधित है।

chat bot
आपका साथी