सीवरेज के खुले पड़े चैंबर से हादसे का डर

नादौन शहर के अंकेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक एनएच-88 के पास सीवरेज निर्माण के दौरान बनाया गया चैंबर वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी पैदा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:50 PM (IST)
सीवरेज के खुले पड़े चैंबर से हादसे का डर
सीवरेज के खुले पड़े चैंबर से हादसे का डर

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन शहर के अंकेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक एनएच-88 के पास सीवरेज निर्माण के दौरान बनाया गया चैंबर वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी पैदा सकता है। आइपीएच विभाग के ठेकेदार ने सीवरेज के लिए इस व्यस्त मार्ग के किनारे पर बनाए गए इस चैंबर को बीते दो दिन से खुला छोड़ रखा है। उक्त स्थल पर कोई भी निर्माण कार्य के लिए चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि इस स्थल पर तीखा मोड़ है और दूर से वाहन चालकों को यह सीवरेज चैंबर दिखाई ही नहीं देता है। ऐसे में इस गड्ढ़े में तेज गति वाहन पहुंचकर संतुलन खो देते हैं इससे प्रतिदिन कई दोपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी यह खुला पड़ा चैंबर किसी आफत से कम नहीं है। बाजार की ओर से आने वाले बाइक सवार उक्त स्थल पर अपना संतुलन खो बैठते हैं। लोगों ने मांग है कि विभाग सीवरेज निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करे और खुले पड़े सीवरेज चैंबरों को ढक्कन लगाकर बंद करे। इस संबंध में एसडीओ आइपीएच विभाग नादौन राजेश धीमान ने बताया जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी