शिक्षक का दायित्व बेहद जिम्मेवारी पूर्ण : प्रो. चेतराम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला हमीरपुर की ओर से 'गुरु वंदन कार्यक्रम' क

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 03:58 PM (IST)
शिक्षक का दायित्व बेहद जिम्मेवारी पूर्ण : प्रो. चेतराम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला हमीरपुर की ओर से 'गुरु वंदन कार्यक्रम' का आयोजन ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी हमीरपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चंद्र प्रकाश व मुख्य अतिथि चेतराम गर्ग ने की। मुख्य अतिथि चेतराम ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में समाज के प्रति शिक्षक का दायित्व बेहद जिम्मेवारी पूर्ण है। आज आवश्यकता इस बात से है कि शिक्षा का ज्ञान देने के साथ-साथ शिक्षक विद्यार्थियों में संस्कार, चरित्र व देश के प्रति समर्पण की भावना विकसित करें।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जी के जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह वे अपने अंतिम समय तक अपने ध्येय के प्रति समर्पित रहे, उसी तरह समाज के निर्माण में शिक्षक को भी अपनी भूमिका सजकता से निभानी होगी तभी हम बेहतर समाज का निर्माण कर पाएंगे।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री जगवीर चंदेल, जिला महामंत्री राजेश शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन ठाकुर, प्रो. वास्टु, डॉ. विनोद चोपड़ा, मुकेश, संजीव, राजेश, सुधीर चंदेल, केवल ठाकुर, मदन चौहान, राजकुमार, दिनेश ठाकुर, उत्तम ठाकुर, हेमराज शुक्ला व विपुल सहित लगभग 30 शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम आजाद जी को श्रद्धाजंलि के साथ किया गया।

chat bot
आपका साथी