एससीए चुनाव बहाली को मोर्चे का गठन नहीं : एनएसयूआइ

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:18 PM (IST)
एससीए चुनाव बहाली को मोर्चे का गठन नहीं : एनएसयूआइ

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : एनएसयूआइ पूरे हमीरपुर जिला में फीस वृद्धि के खिलाफ अपने स्तर पर संघर्ष करेगी तथा एससीए चुनाव बहाल करवाने को लेकर किसी के साथ संयुक्त मोर्चे का गठन नहीं करेगी। यह ऐलान एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने सोमवार को एनएसयूआइ इकाई की बैठक की अध्यक्षता देते हुए किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के फीस वृद्धि व एससीए चुनावों पर रोकने का निर्णय छात्र विरोधी है, जिसका एनएसयूआइ कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इन निर्णयों को वापस नहीं लिया गया तो एनएसयूआइ हमीरपुर जिला में आंदोलन तेज करेगी। उन्होंने कहा एसएफआई और एबीवीपी के बीच हिंसा के चलते एससीए चुनावों पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि एसएफआई और एबीवीपी का छात्र संघ चुनाव बंद करने का जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगा है वह पूरी तरह निराधार है, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही कह चुका था कि यदि हिंसा हुई तो एससीए के चुनाव बंद कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी