सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थी उठाएं आवाज

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST)
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थी उठाएं आवाज

संवाद सहयोगी, नादौन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में ईको क्लब के तहत जैव विविधता संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ईको क्लब प्रभारी विनोद धीमान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ. नेहा थी। प्रधानाचार्य मदन लाल ने उनका स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सुबह जल्दी उठे व व्यायाम करे। विद्यार्थियों को अच्छी आदतों को अपनाने व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ उठाने के लिए प्रेरित किया। एड्स, मलेरिया, डेगू, स्वाईन फ्लू, क्षय रोग व कैंसर आदि बीमारियों के फैलने के कारणों, लक्षणों व बचाव के तरीकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जैव विविधता संरक्षण विषय पर नारा लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें पंकज ने प्रथम, दिव्याशी ने द्वितीय तथा रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि डॉ. नेहा ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशाल, निखिल, राधा, राकेश, कोमल, अविवेक, सलोनी, नवजोत, अभिषेक आदि सहित स्कूल स्टाफ सदस्य सुदर्शन, पूनम, पुष्पा, नीरज, मीना, सुरिंद्र व मुकेश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी