नगरोटा सूरियां में नए बस अड्डे के लिए निशानदेही आज, कब्जाधारियों में हड़कंप

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : नगरोटा सूरियां में नए बस अड्डे के निर्माण के लिए शनिवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 07:30 AM (IST)
नगरोटा सूरियां में नए बस अड्डे के लिए निशानदेही आज, कब्जाधारियों में हड़कंप
नगरोटा सूरियां में नए बस अड्डे के लिए निशानदेही आज, कब्जाधारियों में हड़कंप

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : नगरोटा सूरियां में नए बस अड्डे के निर्माण के लिए शनिवार को निशानदेही की जाएगी। इस संबंध में उपतहसील नगरोटा सूरिया के नायब तहसीलदार ने बस अड्डे के दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इससे कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है।

सरकार ने प्रदेश में 13 बस अड्डों के आधुनिकीकरण के तहत नगरोटा सूरियां बस अड्डे का भी चयन किया है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने नगरोटा सूरिया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जवाली के विधायक के आग्रह पर बस अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए 50 लाख रुपये प्रथम चरण में देने की घोषणा भी की थी। लेकिन यहां करीब 50 से भी ज्यादा दुकानें अवैध कब्जाधारियों ने बना रखी हैं। इससे बस अड्डा सिकुड़ कर रह गया है। हालाकि बस अड्डे से अवैध कब्जे हटाने की घोषणा काग्रेस सरकार के समय भी हुई थी, पर कार्रवाई नहीं की गई।

बताया जा रहा कि बस अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए जब तक जमीन को बस अड्डा प्राधिकरण के नाम नहीं किया जाता तब तक बस अड्डे के आधुनिकीकरण करना असंभव है। नगरोटा सूरिया से धर्मशाला, पठानकोट, शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के लिए बसें चलती हैं। पौंग झील के कारण नगरोटा सूरिया को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है।

-------------

सरकार के दिशा निर्देश पर बस अड्डे की भूमि की निशानदेही राजस्व विभाग को करने के आदेश मिले हैं। शनिवार को यहां पर भूमि की पैमाइश की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि यहां पर बड़ा बस अड्डा बनाने के लिए पर्याप्त भूमि है या नहीं।

-गिरधारी लाल, नायब तहसीलदार नगरोटा सूरियां।

--------------

प्रदेश में नए बस अड्डों के निर्माण प्रक्रिया को लेकर नगरोटा सूरियां को भी शामिल किया गया है। यहां पर शीघ्र नए बस अडडे का निर्माण करवाया जाएगा।

-गोविंद ठाकुर, परिवहन मंत्री

chat bot
आपका साथी