बीएसएनएल कर्मचारियो की हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जनवरी, 2017 से देय वेतनमान जारी न करने व निगम को विभाजित कर नई ट

By Edited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 06:08 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मचारियो की हड़ताल शुरू
बीएसएनएल कर्मचारियो की हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जनवरी, 2017 से देय वेतनमान जारी न करने व निगम को विभाजित कर नई टॉवर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध मे बीएसएनएल अधिकारियो व कर्मचारियो ने हड़ताल शुरू कर दी है। मगलवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस हड़ताल मे धर्मशाला मे कर्मचारी सगठन बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन नेशनल टेलीकॉम फेडरेशन एसएनईए, एआइबीएसएनएलईए और अन्य सगठन के सभी सदस्य उतर आए। अधिकारियो व कर्मचारियो ने चीलगाड़ी स्थित महाप्रबधक कार्यालय मे एकत्रित होकर अपनी मागो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की। राजस्व जि़ला कागड़ा और चंबा स्थित बीएसएनएल के सभी दूरभाष केद्र एनटीआर व रखरखाव के कार्य और प्रशासनिक कार्यालय बंद रहे।

इस अवसर पर धर्मशाला मे एनएफटीई के प्रदेश अध्यक्ष सत्येद्र गौतम, जि़ला सचिव सत्येद्र घई, वीरेंद्र कौशल, बीएसएनएलईयू के जिला अध्यक्ष रतनेश शर्मा, अजय नरूला, वीरेद्र चौधरी, कमलदीप, सजीव दीवान, राजेश शर्मा, सरला चौधरी, सुषमा ठाकुर, आइबीएसएनएल के जिला सचिव रमेश चद, सतिद्र भराडि़या सहित अन्य मौजूद रहे। उन्होने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल की शुरुआत कर दी गई है। हालांकि हड़ताल को टाले जाने के लिए उपरोक्त मांगो को लेकर मामला भी उठाया गया था लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम न निकलने पर अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए है।

chat bot
आपका साथी