तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

हेड कांस्टेबल बृजमोहन को जबरदस्त तरीके से टक्कर मारते हुए वाहन चालक अपने साथियों सहित फरार हो गया।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 11:27 AM (IST)
तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

नाहन, जेएनएन। सिरमौर के पांवटा साहिब में कालाअंब चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी को टक्कर मार कर

कार चालक फरार हो गया। यहां नाके के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी के चालक ने वारदात को अंजाम दिया। पांवटा की ओर से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जब कार कालाअंब से गुजरी तो नाके पर पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रोकना चाहा। 

सूत्रों के अनुसार गाड़ी की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ऊपर थी। हेड कांस्टेबल बृजमोहन को जबरदस्त तरीके से टक्कर मारते हुए वाहन चालक अपने साथियों सहित फरार हो गया। कालाअंब थाना इंचार्ज संजय कुमार ने इसकी सूचना हरियाणा के बराड़ा व जगाधरी पुलिस को दी और स्वयं भी टीम के साथ अपराधी के पीछे गाड़ी दौड़ा दी। यही नहीं दूसरी टीम हेड कांस्टेबल कमल के नेतृत्व में दूसरी ओर से घेराबंदी करने के लिए भी भेजी। बताया जा रहा है कि चालक पुलिस टीम को जगाधरी रोड पर चकमा देकर लापता हो गया। उधर, घायल हेड कांस्टेबल को नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को शक था कि पांवटा साहिब में एक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सिरमौर की सीमा से बाहर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी