आज खिलेगी धूप, उछलेगा पारा

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में तीन दिन तक धूप खिलने से तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST)
आज खिलेगी धूप, उछलेगा पारा
आज खिलेगी धूप, उछलेगा पारा

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में तीन दिन तक धूप खिलने से तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

शनिवार को भी दिन भर धूप खिली रहने और अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। सुबह से शाम तक राजधानी में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। इस दौरान हवाओं की गति भी सामान्य रहेगी। सुबह छह बजे से नौ बजे तक हवाओं की गति पांच मील प्रति घंटा (एमपीएच) रहेगी। वहीं, 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक 4 एमपीएच की रफ्तार से हवा चलेगी। शाम छह बजे इसमें और बढ़ोतरी होगी और हवा सात एमपीएच तक पहुंच जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार शिमला में 29 मार्च तक मौसम बिलकुल साफ रहेगा। इस दौरान धूप खिलने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

शिमला शहर का मौसम 25 मार्च

समय सुबह 6 बजे सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे शाम 3 बजे शाम 6 बजे रात 9 बजे रात 11 बजे

मौसम साफ साफ साफ साफ साफ साफ साफ

तापमान 17 डि.से. 24 डि.से. 25 डि.से. 25 डि.से. 22डि.से. 18 डि.से. 14 डि.से.

बारिश नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं

हवा 5 एमपीएच 5 एमपीएच 4 एमपीएच 4 एमपीएच 7 एमपीएच 5 एमपीएच 4 एमपीएच

नमी 31 प्रतिशत 21 प्रतिशत 13 प्रतिशत 14 प्रतिशत 20 प्रतिशत 24 प्रतिशत 20 प्रतिशत

सूर्यास्त शनिवार 6:35 बजे

सूर्योदय रविवार 6:19 बजे

chat bot
आपका साथी