कोटला में मिले बालक ने गलत बताया था घर का पता

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : शनिवार को कोटला में मिले छह वर्षीय बालक मनी ने घर का पता गलत बताया था, लेकि

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:49 PM (IST)
कोटला में मिले बालक ने 
गलत बताया था घर का पता
कोटला में मिले बालक ने गलत बताया था घर का पता

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : शनिवार को कोटला में मिले छह वर्षीय बालक मनी ने घर का पता गलत बताया था, लेकिन चाइल्डलाइन ने उसके परिजनों का पता लगा लिया है। बालक लुधियाना का नहीं बल्कि चंबा जिले का रहने वाला है और मां के साथ रहता है। उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है।

चाइल्ड लाइन कागड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि शनिवार को बालक ने अपना घर लुधियाना में बताया था। इसके बाद उन्होंने बालक की फोटो पुलिस कंट्रोल रूम लुधियाना भेज दी है। वह चंबा जिले के दरंग सिहुंता का रहने वाला है। रविवार को परिजन उसे ढूंढते हुए कोटला पुलिस तक पहुंचे, जहां चौकी प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने उन्हें चाइल्डलाइन के ओपन शेल्टर होम का पता बताया। इसके बाद बालक की मौसी सिमरनजीत कौर व मासड़ पवन यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि बालक नशे का आदी है और घर से भाग आया है। मनी लुधियाना में मा व भाई-बहन के साथ रहता था, परंतु पिता की हादसे में मौत के बाद चंबा के गोविंद्र ठाकुर जो कि पवन का भाई है, के साथ उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। निदेशक रमेश मस्ताना ने बताया कि इस बारे में लुधियाना पुलिस को भी सूचित कर दिया है कि बालक के परिजनों का पता चल गया है और वह मामले के संबंध में छानबीन बंद कर दे।

chat bot
आपका साथी