लोकनृत्य में बतरा कॉलेज की छात्राएं प्रथम

पालमपुर : प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-तीन के तहत लोकनृत्य में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉ

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST)
लोकनृत्य में बतरा कॉलेज की छात्राएं प्रथम

पालमपुर : प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-तीन के तहत लोकनृत्य में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। लोकनृत्य का निर्देशन संगीत विभाग के प्राध्यापक रामकृष्ण तथा अमरजीत सिंह ने किया। प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला में 16 से 18 अक्टूबर तक तक आयोजित हुई। महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य और लोकनृत्य वर्ग में प्रदेश के विभिन्न 45 महाविद्यालयों के 750 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कॉलेज प्राचार्य निर्मल सूद ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. केके पांडे ने इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी