बुजुर्गो के लिए यात्रा सुविधा महज दिखावा : कश्मीरी

प्रदेश सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा सुविधा का प्रावधान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:37 PM (IST)
बुजुर्गो के लिए यात्रा सुविधा महज दिखावा : कश्मीरी
बुजुर्गो के लिए यात्रा सुविधा महज दिखावा : कश्मीरी

सवांद सहयोगी, चंबा : प्रदेश सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा सुविधा का प्रावधान महज दिखावा ही है, जिसका आज तक वरिष्ठ नागरिकों को चंबा में कोई लाभ नहीं मिल पाया है। यह आरोप पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन चंबा के महासचिव एमएल कश्मीरी ने लगाया है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से कुछ समय पूर्व वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्रा भ्रमण का प्रावधान किया था, ताकि वरिष्ठ नागरिक सरकार के माध्यम से दूरदराज के धार्मिक क्षेत्रों का भ्रमण कर सकें, लेकिन आज तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार ने यात्रा सुविधा का लाभ लेने के लिए शर्त रख दी है। इसके मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों की सालाना आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए, लेकिन इस शर्त के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक भ्रमण के लिए कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए यात्रा सुविधा केवल औपचारिकता ही रह गई है। सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने के लिए गंभीर ही नहीं है। अगर सरकार चाहती है कि वरिष्ठ नागरिक यात्रा सुविधा का लाभ लें तो शर्त को निरस्त किया जाए, ताकि धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जा सके। वहीं संबंधित विभाग भी सरकार को इस बारे में प्रस्ताव भेज सकती है कि उक्त राशि कि शर्त को हटा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी