बारिश से चंबा में नहीं चल सकीं 200 से अधिक बसें

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में चारों तरफ से सड़कें बाधित होने के कारण वाहनों की र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:43 PM (IST)
बारिश से चंबा में नहीं चल सकीं 200 से अधिक बसें
बारिश से चंबा में नहीं चल सकीं 200 से अधिक बसें

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में चारों तरफ से सड़कें बाधित होने के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। जिला में 200 से अधिक रूटों पर बसें नहीं चल पाई। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र के लोग पैदल ही गंत्वय तक पहुंचे। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को दिनभर परेशान होना पड़ा। शहर से छोटे वाहन बालू व परेल से आगे नहीं जा सके। दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद फिर से मौसम ने करवट बदली तथा बारिश का दौर जारी हो गया। सोमवार को दूध, सब्जी समेत अन्य सभी गाड़ियां परेल में ही फंसी रहीं। एनएच प्रबंधन के मुताबिक अगर मौसम साफ रहा तो जल्द ही चंबा-पठानकोट मार्ग को बहाल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी