स्वास्थ्य मंत्री से उठाया पीएचसी बनीखेत का दर्जा बढ़ाने का मामला

जनमंच कार्यक्रम के लिए सलूणी के प्रवास पर आए स्वास्थ्य मंत्री विपिन ¨सह परमार का बनीखेत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री को पीएचसी बनीखेत को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:35 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री से उठाया पीएचसी बनीखेत का दर्जा बढ़ाने का मामला
स्वास्थ्य मंत्री से उठाया पीएचसी बनीखेत का दर्जा बढ़ाने का मामला

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जनमंच कार्यक्रम के लिए सलूणी के प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन ¨सह परमार का बनीखेत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा भी की। इस मौके पर ग्राम पंचायत बनीखेत के उपप्रधान अरुण राणा की अगुआई में ग्राम पंचायत पुखरी के उपप्रधान विशाल टंडन व अन्य लोगों ने जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को पीएचसी बनीखेत को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया कि पीएचसी बनीखेत का दर्जा बढ़ाने से डलहौजी व भटियात विधानसभा हलके की करीब 20 पंचायतों की हजारों की आबादी लाभान्वित होंगी। जनप्रतिनिधियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ. वाईडी शर्मा से इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर सरकार द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव विनोद महाजन, अशोक चौभियाल, पवन जरयाल, एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी