भाषा अध्यापकों को शीघ्र नियमित किया जाए

नियुक्ति के बाद से ईमानदारी से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनको अभी तक ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:14 AM (IST)
भाषा अध्यापकों को शीघ्र नियमित किया जाए
भाषा अध्यापकों को शीघ्र नियमित किया जाए

संवाद सहयोगी, चंबा : नियुक्ति के बाद से ईमानदारी से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनको अभी तक नियमित नहीं किया गया है। सरकार जल्द उनकी सुध ले। मंगलवार को परिधि गृह चंबा में भाषा अध्यापकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से मुलाकात मांग उठाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि अन्य जिलों की तर्ज पर उन्हें भी शीघ्र नियमित करवाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग से बातचीत की जाएगी।

जिले में पैरा पॉलिसी के तहत सैकड़ों भाषा अध्यापक कार्यरत हैं। भाषा अध्यापकों ने कहा कि वे वर्ष 2004 से सेवाएं दे रहे हैं। उस समय कोई आरएंडपी नियम नहीं था। अब शिक्षा विभाग आरएंडपी नियमों की दुहाई देकर उन्हें नियमित करने में आनाकानी कर रहा है। 2009 में सरकार ने जो आरएंडपी नियम बनाए थे उसके तहत भाषा अध्यापकों को प्रभाकर व बीए पास होना आवश्यक है। ये सभी नियम भाषा अध्यापक पूरे कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। 10 वर्ष के सेवाकाल के बाद भी उनकी अनदेखी करना उचित नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जिला चंबा के भाषा अध्यापकों को भी जल्द नियमित करने की मांग की है। इस अवसर पर ज्योति, रीना, कांता, सीमा, योगराज, काकू, नीरू, दिनेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी