भलेई के लमणी में घर राख, दादी-पोती झुलसी

उपमंडल सलूणी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भलेई के गांव लमणी में मंगलवार तड़के हुई आग लगने से महिला का दो मंजिला घर जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:14 PM (IST)
भलेई के लमणी में घर राख, दादी-पोती झुलसी
भलेई के लमणी में घर राख, दादी-पोती झुलसी

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत भलेई के गांव लमणी में मंगलवार तड़के भड़की आग से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस दौरान घर की मालकिन कमला देवी और उसकी पोती सिमरन आंशिक रूप से झुलस गई। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तड़के करीब पौने तीन बजे लमणी गांव में कमला देवी पत्नी स्व. चतर सिंह के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। घर की एक मंजिल में कमला अपने बेटे राजकुमार के साथ रहती है, जबकि दूसरी मंजिल में उसका दूसरा बेटा विपन कुमार परिवार के साथ रहता है। आग लगने का घर में सो रहे लोगों को उस समय पता चला जब रसोई में रखा सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर परिवार की नींद टूटी तो देखा कि भीतर से आग की तेज लपटें उठ रही थीं।

वहीं सिलेंडर का धमाका सुनकर गांववासी भी फौरन मौके पर पहुंचे। घर के सदस्यों सहित ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए और दमकल विभाग बनीखेत को भी सूचना दी गई। दमकल वाहन के साथ विभाग के कर्मचारी कुछ समय बाद लमणी गांव पहुंच गए परंतु घटनास्थल तक सड़क न होने के कारण वाहन वहां नहीं पहुंच सका। कर्मचारियों ने लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर जल चुका था। भीतर रखी खाद्य सामग्री व अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार भलेई पुरुषोत्तम कुमार और पटवारी भलेई सुशील कुमार मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर तीस-तीस हजार रुपये दिए। -------------

आग लगने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार व पटवारी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। प्रभावितों को मौके पर ही तीस-तीस हजार की फौरी सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। प्रभावित लोगों को जो भी जरूरत होगी, प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा।

किरण भडाना, एसडीएम सलूणी।

chat bot
आपका साथी