गरीब परिवारों के खातों में केंद्र सरकार डाले दस-दस हजार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर केंद्र सरकार से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए विभिन्न मांगें उठाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:45 PM (IST)
गरीब परिवारों के खातों में केंद्र
सरकार डाले दस-दस हजार
गरीब परिवारों के खातों में केंद्र सरकार डाले दस-दस हजार

संवाद सहयोगी, डलहौजी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर केंद्र सरकार से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए विभिन्न मांगें उठाई हैं। वीरवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी दौरान लगाए गए लॉकडाउन में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार का हर विषय पर साथ दिया। परंतु कांग्रेस पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की समस्याओं की तरफ भी केंद्र सरकार का ध्यान लाना चाहती है।

पठानिया ने कहा कि क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के चलते वर्तमान में गरीब व मध्यमवर्गीय लोग काफी ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं। गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार न मिलने के कारण खाने-पीने व घरों की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए समस्या पेश आ रही है। लिहाजा सरकार बिना देरी देश के सभी गरीब परिवारों के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में डाले, ताकि गरीब परिवार अपने परिवारों के लिए खाने-पीने व अन्य जरूरी व्यवस्था कर सकें।

पठानिया ने कहा कि छोटे व मध्यम उद्योगों में मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग कार्य करते हैं, परंतु छोटे व मध्यम उद्योग लॉकडाऊन के चलते प्रभावित होने से मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं का रोजगार चला गया है। लिहाजा केंद्र सरकार इन उद्योगों को पुन:स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद करे। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। रोजगार छिन गया और उन्हें अपने घरों तक पहुंचना भी मुश्किल है। ऐसे में सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था करे। वहीं, जब प्रवासी मजदूर अपने-अपने प्रदेशों में पहुंच जाएं तो उन्हें रोजगार के लिए मनरेगा के तहत वर्ष में कम से कम दो सौ दिन का कार्य दिया जाए। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस जनहित में केंद्र सरकार से उक्त मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग करती है।

chat bot
आपका साथी