मेडिकल कॉलेज में दी आग बुझाने की जानकारी

चंबा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम को लेकर अग्निशमन सप्ताह के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:35 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज में दी आग बुझाने की जानकारी
मेडिकल कॉलेज में दी आग बुझाने की जानकारी

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम को लेकर अग्निशमन सप्ताह के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मेडिकल कॉलेज के स्टाफ व मरीजों के तीमारदारों को आग से होने वाले नुकसान की रोकथाम के प्रति जागरूक किया। आग लगने के बाद अग्निशमन यंत्रों को प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी कुब्ज ने लोगों को आग से बचाव के उपाय और अग्निशमन यंत्रों को चलाने के तरीके बताए गए। अग्नि सुरक्षा के उपायों से अवगत कराते हुए कहा कि कुछ सावधानियां रखकर इससे बचा जा सकता है। वहीं, भोजन बनाने के बाद चूल्हे के इंधन को पूरी तरह बुझा दें। जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरें। रात में सोने से पहले गैस सिलेंडर का नोजल बंद कर दें। अगर कहीं आग की घटना की आशंका होती है तो इस बारे में अग्निशमन विभाग को सूचित करें।

chat bot
आपका साथी