कर्मचारी महासंघ ने मांगें हल करवाने के लिए बनाई रणनीति

कर्मचारी महासंघ चंबा की बैठक जिला मुख्यालय में हुई। इसमें बताया गया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ का स्थापना दिवस शिमला में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:59 PM (IST)
कर्मचारी महासंघ ने मांगें हल करवाने 
के लिए बनाई रणनीति
कर्मचारी महासंघ ने मांगें हल करवाने के लिए बनाई रणनीति

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में प्रदेश कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को महासंघ के महासचिव प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में हुई। इसमें 20 नवंबर को राजपत्रित महासंघ के 52वें स्थापना दिवस पर चर्चा की गई। इस बार शिमला के कालीबाड़ी हाल में प्रदेशस्तरीय स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर मंथन कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक के दौरान विभागीय पदोन्नति, पीटीए, पैरा टीचर को नियमित करने, पुरानी पेंशन बहाली तथा पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार की पदोन्नति के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता अभिमन्यु ठाकुर, संयुक्त सचिव विजय कुमार, नीरज कपूर, जितेंद्र ¨सह, हंसराज रावत, ज्योति, मोहिन, विकास, विनय कुमार, बालक राम, सुशील कुमार, नरेश कुमार, जन्म ¨सह, धर्मेद्र शर्मा, लोकेश शर्मा, विपुल महाजन, राकेश महाजन, अभिनेश, अशोक कुमार, बलदेव, चमन, पंकज समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी