पीएचसी पुखरी को मिले सीएचसी का दर्जा

संवाद सहयोगी पुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पुखरी का दर्जा बढ़ाने की मांग जोर पकड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:06 PM (IST)
पीएचसी पुखरी को मिले सीएचसी का दर्जा
पीएचसी पुखरी को मिले सीएचसी का दर्जा

संवाद सहयोगी, पुखरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पुखरी का दर्जा बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाना जरूरी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी में करीब 15 पंचायतों के लोग उपचार करवाने के लिए आते हैं।

उन्होंने कई बार सरकार से पुखरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोलने की मांग उठाई, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिले हैं। पीएचसी में स्टाफ कम होने से रात को मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गंभीर बीमार लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी प्यार सिंह, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, हेमराज, नंदलाल, व्यास देव मिन्हास, लेखराज, शक्ति प्रसाद, राजेंद्र कुमार, सोभिया राम, प्रकाश चंद व सुनील ने कहा कि कई साल पहले अस्पताल में रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बाद में स्टाफ की कमी होने से रात्रि ड्यूटी बंद कर दी गई। यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ा दिया जाए तो सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और लोगों को उपचार के लिए चंबा नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी