डीसी इलेवन ने वेटरन क्रिकेट एसो. को हराया

चंबा का ऐतिहासिक चौगान मैदान रविवार को अनुभव और उर्जा के बेहतरीन समन्वय का गवाह बना। मौका था डीसी इलेवन और वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के बीच आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच का। रविवार को आयोजित टी-20 मैच में वेटरन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। डीसी इलेवन ने वेटरन टीम द्वारा बनाये 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में जीत हासिल की। डीसी इलेवन टीम का नेतृत्व उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया और वेटरन टीम का नेतृत्व एससी नैयर ने किया। डीसी विवेक भाटिया ने इस तरह के मैच निरंतर आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि खेलों से न केवल स्वस्थ रहने में मदद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:24 AM (IST)
डीसी इलेवन ने वेटरन क्रिकेट एसो. को हराया
डीसी इलेवन ने वेटरन क्रिकेट एसो. को हराया

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा का ऐतिहासिक चौगान मैदान रविवार को अनुभव और ऊर्जा के बेहतरीन समन्वय का गवाह बना। मौका था डीसी इलेवन और वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के बीच आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच का। वेटरन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। डीसी इलेवन ने वेटरन टीम द्वारा बनाए 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में जीत हासिल की। डीसी इलेवन टीम का नेतृत्व उपायुक्त विवेक भाटिया और वेटरन टीम का नेतृत्व एससी नैयर ने किया। डीसी विवेक भाटिया ने इस तरह के मैच निरंतर आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि खेलों से न केवल स्वस्थ रहने में मदद मिलती है बल्कि, जीवन में नई स्फूर्ति का संचार भी होता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि नशे से दूर रहते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लें। ऐसा करने से उनकी एनर्जी सही स्थान पर लगेगी तथा वे अपने जीवन को बेहतर बनाएंगे। एससी नैयर ने इस आयोजन के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। इस मैच में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी