चाइल्ड लाइन ने स्लम एरिया में जागरूक किए बच्चे व अभिभावक

चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्डलाइन चंबा की टीम द्वारा स्लम एरिया माई का बाग में पहुंचकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा टीम सदस्य काजू राम व ममता ने लोगों को जागरूक किया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम एरिया में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करना था। इस दौरान उन्हें चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और लोगों व बच्चों को उनके अधिकारों से भी अवगत करवाया गया। कपिल शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 300

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 05:51 PM (IST)
चाइल्ड लाइन ने स्लम एरिया में जागरूक किए बच्चे व अभिभावक
चाइल्ड लाइन ने स्लम एरिया में जागरूक किए बच्चे व अभिभावक

संवाद सहयोगी, चंबा : चाइल्डलाइ ने दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्डलाइन चंबा की टीम द्वारा स्लम एरिया माई का बाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा, टीम सदस्य काजू राम व ममता ने लोगों को जागरूक किया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम एरिया में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करना था। इस दौरान उन्हें चाइल्डलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और लोगों व बच्चों को उनके अधिकारों से भी अवगत करवाया गया। कपिल शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 300 लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं, जो कि बिहार व उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित हैं। बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि उनके पास रहने की उचित व्यवस्था नहीं है। इन परिवारों के पास न तो सर्दी में पहनने के लिए गर्म कपड़ों की उचित व्यवस्था है और न ही उनके पास सोने के लिए बिस्तर हैं। बच्चे बहुत ही दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं। यह लोग पोषणयुक्त भोजन भी ग्रहण नहीं करते हैं। रावी किनारे स्थित इन झुग्गियों में रहना किसी भी खतरे से खाली नहीं है। कपिल ने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में चाइल्डलाइन द्वारा एक रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त चंबा को सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी